चांदूर बाजार 17-04-2024 संजय राऊत, बलवंत वानखड़े काँग्रेस उम्मीदवार के प्रचार मे सामील हुये और चांदूर बाजार अमरावती लोकसभा मे पहुचे, संजय राऊत ने जनता के सामने अपना भाषण दिया और जनता मे खुशी की कोई कमी नजर नहीं आ रही थी। जनता के तरफ से एक ही नारा गूंज रहा था मराठी मे, कोण आला रे कोण आला, शिवशेनाचे वाघ आला मतलब कोन आया रे कोन आया शिवशेना का शेर आया इस तरह के नारे गूंज रहे थे।
संजय राऊत के भाषण की कुछ झलकी:- अबकी बार Bjp तड़ीपार, गो मोदी गो, अनाज को यहा रेट नहीं सोयाबीन कपास संतरे को रेट नहीं, पर विधायक और संसद को रेट है 50 खोके मतलब 50 करोड़, 50 खोके एकदम ओके, चुनाव आयोग ने शरद पवार की पार्टी चिन्ह दूसरे को दिया जबकि संस्थापक सरद पवार हैं, यह देश का हुकुम शाही है, Bjp भड़काऊ जनता पक्ष है,वॉशिंगमशीन है, भ्रष्टाचारियों का भारतीय जनता पार्टी है, इस देश के प्रधान मंत्री पर विश्वास कैसे रखे, जो व्यक्ति 10 साल से प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बैठा है रोज झूठ बोलता है, मोदी ये गारंटी वो गारंटी कहते है वो जून मे प्रधान मंत्री रहेंगे या नहीं ये गारंटी नहीं है। अमितशाह के लड़के ने कभी बेट नहीं पकड़ा और उसे BCCI का मुख्य पद पर बैठा रखा है, अमित शाह के लड़के ने क्या सचिन को क्रिकेट सिखाया सुनील गावस्कर को क्रिकेट सिखाया,अमित शाह का लड़का अध्यक्ष बना और भारत वर्ल्डकप हारा, मोदी भारत को रशिया देश के जैसा चलाना चाहते है, पुतिन के सामने कोई विरोधी पार्टी नहीं होती है सिर्फ एक ही चिन्ह और एक ही नाम वोट करने जाना है और एक ही बटन दबाना है इस पद्दती से देश चलाना चाहते है,
भारतीय जनता पार्टी के पास 10 हजार करोड़ रुपया है सिर्फ 6 साल मे, और काँग्रेस ने 70 साल राज किया इस देश मे और कॉंग्रेस के पास 160 करोड़ रुपए है, देश किसने लूटा है, पार्लियामेंट 100 साल और चलता था, जिस पार्लियामेंट डॉ बाबा साहेब अंबेडकर ने सविधान बनाया उस संसद को ताला लगा, महाराष्ट्र आधार है इस देश का, मोदी को हटाने की ताकत इस महाराष्ट्र मे है, यंहा उम्मीदवार शिवशेना का नहीं यंहा उम्मीदवार काँग्रेस का नहीं राष्ट्र वादी कॉंग्रेस का नहीं, यंहा उम्मीदवार महा विकास आघाडी का है, 26 तारीख क्रांतिकारी दिन है और सविधान बचाने के लिए हमे 26 तारीख को हुकुमशाही की खिलाफ मतदान करना है, इस देश का सविधान अमर है वह अमर रहना चाहिए, जागते रहो लोकशाही बचाना है तो जागते रहो, हमे आरेस्ट करना है तो करलो हम इस देश के लिए बोलते है,
उस समय भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव घबरा गए होते तो इस देश को आजादी नहीं मिलती थी। इस बार कमल का बटन दबा कर भूल नहीं करना है, जिधर पंजा है वंहा पंजा को वोट दो, जिधर मशाल है उधर मशाल को,और मुझे विश्वास है जिस प्रकार का उत्साह इस अमरावती मे दिख रहा है, बलवंत वानखड़े 2 लाख से क्या उस बाई का (नवनीत राणा ) डिपॉजिट जब्त करेंगे ये मुझे विश्वास है, वो कहते है मोदी की हवा नहीं तो फिर चलो हवा आने दो, मेरा मानना है इस देश मे कभी मोदी की हवा थी ही नही, 2014 मे नहीं थी 2019 मे नहीं थी और 2024 मे बिलकुल भी नहीं है।
जनता को आप बेवकूफ बना कर आप प्रधान मंत्री बने हो, किसी ने बताया संजय जी जनता बेवकूफ थी इस लिए आप प्रधान मंत्री बने, अब गारंटी नहीं चलेगी अब महाविकास आघाडी चलेगा, इस बार मोदी प्रधान मंत्री नहीं बन रहा है, गो मोदी गो मोदी, अब मोदी को गुजरात छोड़ना हम जाएंगे, हिमालय जाना है तो हम छोड़ेंगे, केदारनाथ जाना है तो वंहा छोड़ेंगे आखिर मे बलवंत वानखड़े को सांसद बनाने की सिफ़ारिश की और करीब 39 मिनट का भाषण समाप्त किया, आखिर मे एक बार फिर नारा गुंजा कोण आला रे कोण आला शिवशेनाचे वाघ आला, आखिर मे राष्ट्रगान हुआ और संजय राऊत ने प्रस्थान किया।
भाषण मराठी मे था इस लिए कुछ शब्द बदल सकते है
Advertisment