आदिवासी आरक्षण बचाव कृति समिति ने अमरावती जिला के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लगातार सात दिनों से आंदोलन कर रहे है। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के हित में और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।
महादेव कोली समाज, आदिवासी जाती प्रमाण पत्र की मांग को लेकर पिछले कई दिन से, आमरण उपोषण कर रहा है।
खबरे ये भी है की, कई जगह महादेव कोली समाज को आदिवासी होने का जाती प्रमाण पत्र मिल गया है, उसी को लेकर आदिवासी समाज और संघठन, आक्रोश मे है, और, अमरावती जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने, आंदोलन कर रहे, महादेव कोली समाज आमरण आंदोलन करके, दबाव लाने की कोशिस कर रहा है।
आमरण आंदोलन करके ही अगर कोई आदिवासी बन सकता है, और जाती प्रमाण पत्र, हासिल किया जा सकता है, तो, फिर ये एक मंदिर के प्रसाद जैसा हो गया है, हाथ सामने फैलाया और मिल गया, इस प्रकार से आदिवासी बना जा सकता है तो हर, ऐरा गैरा आएगा और, आमरण आंदोलन करेगा और आदिवासी का जाती प्रमाण पत्र हासिल करेगा।
बिरसा क्रांति दल: के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री दशरथ मंडावी, और मारोती ऊईके (बिरसा क्रांति दल) पश्चिम विदर्भ प्रमुख इस आदिवासी आंदोलन को समर्थन के लिया पहुच रहे है।
शिवसेना के छत्रपति पटके, ने किया महादेव कोली समाज के आमरण आंदोलन को समर्थन, छत्रपति पाटके ने आमरण आन्दोलन, का समर्थन किया और मांग की कि वे संभागीय आयुक्त से मिलें और कोली महादेव जनजाति प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में संबंधित विभाग को आदेश जारी करें।
अमरावती मे जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने होने वाले आदिवासी संघठनों को बड़ी संख्या मे आदिवासी समाज और दूसरे आदिवासी संघठन सामने आकर के समर्थन कर रहे है, आदिवासी आरक्षण बचाव कृती समिती, के नेतृत्व मे यहा आंदोलन हो रहा है। और दूसरे संघठन समर्थन कर रहे है।
चिखलदारा के जमाली गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, 10 लोगों की मौत, सांसद…
महाराष्ट्र राज्य ने हाल के वर्षों में बहुत तरक्की की है, लेकिन राज्य के कुछ…
Melghat Paratwada 27-08-2024 मेलघाट के आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग DFO ऑफिस परतवाड़ा पहुंचे, जहां…
"परतवाड़ा के वाघा माता मंदिर के हॉल में आदिवासी जनजागृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।…
मेलघाट योद्धा और चिखलदारा के बिरसा क्रांति दल के अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे ने वेधकीय अधिकारी…
Achalpur 23-08-2024: धोतरखेड़ा वझर, तहसील अचलपुर के पुनर्वासित आदिवासी समाज के लोग अचलपुर के उपविभागीय…