आदिवासी आरक्षण बचाव कृति समिति ने अमरावती जिला के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लगातार सात दिनों से आंदोलन कर रहे है। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के हित में और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।
महादेव कोली समाज, आदिवासी जाती प्रमाण पत्र की मांग को लेकर पिछले कई दिन से, आमरण उपोषण कर रहा है।
खबरे ये भी है की, कई जगह महादेव कोली समाज को आदिवासी होने का जाती प्रमाण पत्र मिल गया है, उसी को लेकर आदिवासी समाज और संघठन, आक्रोश मे है, और, अमरावती जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने, आंदोलन कर रहे, महादेव कोली समाज आमरण आंदोलन करके, दबाव लाने की कोशिस कर रहा है।
आमरण आंदोलन करके ही अगर कोई आदिवासी बन सकता है, और जाती प्रमाण पत्र, हासिल किया जा सकता है, तो, फिर ये एक मंदिर के प्रसाद जैसा हो गया है, हाथ सामने फैलाया और मिल गया, इस प्रकार से आदिवासी बना जा सकता है तो हर, ऐरा गैरा आएगा और, आमरण आंदोलन करेगा और आदिवासी का जाती प्रमाण पत्र हासिल करेगा।
बिरसा क्रांति दल: के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री दशरथ मंडावी, और मारोती ऊईके (बिरसा क्रांति दल) पश्चिम विदर्भ प्रमुख इस आदिवासी आंदोलन को समर्थन के लिया पहुच रहे है।
शिवसेना के छत्रपति पटके, ने किया महादेव कोली समाज के आमरण आंदोलन को समर्थन, छत्रपति पाटके ने आमरण आन्दोलन, का समर्थन किया और मांग की कि वे संभागीय आयुक्त से मिलें और कोली महादेव जनजाति प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में संबंधित विभाग को आदेश जारी करें।
अमरावती मे जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने होने वाले आदिवासी संघठनों को बड़ी संख्या मे आदिवासी समाज और दूसरे आदिवासी संघठन सामने आकर के समर्थन कर रहे है, आदिवासी आरक्षण बचाव कृती समिती, के नेतृत्व मे यहा आंदोलन हो रहा है। और दूसरे संघठन समर्थन कर रहे है।
- आदिवासी पारधी समाज बहुदेशी विकास संस्था अमरावती
- ट्रायबल फोरम अमरावती
- ट्रायबल महिला फोरम
- आझाद समाज पार्टी अध्यक्ष सनी चौहान विदर्भ संघटक, किरण भाऊ
- आल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉइज फेडरेशन अमरावती
- युवा क्रांती दल अमरावती
- जय वळेखण आदिवासी क्रांती संघटना अमरावती
- संतोष वलके ऑल इंडिया आदिवासी एम्पलॉइज फेडरेशन जिल्हा शाखा अमरावती
- अर्जुन युवनाते जिल्हाध्यक्ष बिरसा क्रांती दल
- दिनेश टेकाम ट्रायबल फोरम जिल्हा अध्यक्ष अमरावती
- रोहित झाकर्डे अध्यक्ष जय वळेखन आदिवासी क्रांती संघटनाविलास पवार
- रामेश्वर युवनाते सदस्य आपास संस्था अमरावती.
- आदिवासी युवा क्रांती दल अम..
- प्रवीण पवार भातकुली
- ऋषीकेश लाव्हरे विद्यार्थी प्रतिनिधी अध्यक्ष
- सोम सोळंके सामाजिक कार्यकर्ते