उप विभागीय कार्यालय अचलपुर जिला अमरावती कार्यालय के सामने दो बच्चों के माता-पिता 26/02/2024 को दोनों अन्न त्याग आंदोलन पर बैठे हैं मांग है दोषियों पर एफआईआर हो,
हम आपको मामला समझाने की कोशिश करते हैं, साहिल उम्र 17 साल मौत 2020 वैष्णवी उम्र 15 साल मौत 2021 8 महीने मे दोनों बच्चो की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होता है 4-6 महीने में विशेरा रिपोर्ट प्राप्त नहीं होता है, इन मांगों के लेकर 2021 में पहले ही अनशन आंदोलन कर चुके हैं,
माननीय बच्चू कडू के आश्वासन के बाद 2021 में एक-दो दिन के बाद अनशन से उठ गए, मांगे फिर भी जस के तस लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरो के साथ में मीटिंग हुई, मामला हल नहीं हुआ कलेक्टर ऑफिस अमरावती में गुहार लगाई गई कई करवाई होते रहे, अब बच्चों के माता-पिता चाहते हैं की लड़की वैष्णवी उसकी बॉडी को दोबारा उत्खनन किया जाए बॉडी का पोस्टमार्टम FSL किया जाए,
मामला एफआईआर को लेकर अटका है कई करवाई हो रही है पेपर बाजी हो रही है वैष्णवी का इलाज चल रहा था अमरावती के लाइफ केयर हॉस्पिटल में बाद में जब यह घटना हुई तो माता-पिता चाहते थे, कि एफआईआर हो पहुंचे राजापेठ थाना अमरावती पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई, कई ऐसे पेपर प्राप्त है जिसमें बताया जा रहा है ये जो मामला है परतवाड़ा क्षेत्र में आता है या फिर कहा जाता है यह जो मामला है राजापेठ अमरावती के क्षेत्र में आता है,
आपको बता दे की 26 फरवरी के रात को हद से ज्यादा बारिश हुई, परतवाड़ा क्षेत्र में और उस बारिश के बीच में भी यह आंदोलन जारी रहा पानी से बचने के लिए कार्यालय ऑफिस में सर छुपाने के लिए रात को जाना पड़ा, आंदोलन का दूसरा दिन कई लोग परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मियों को रात के वक्त तैनात किया गया है, एक महिला और बच्चों के पिता पहले ही दो बच्चों को खो चुके हैं, और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उससे बड़ी पीड़ा संकट का सामना करना पड़ रहा है,
खुला आसमान है, ठंडी हवा है, रात है, कोई बिजली की सुविधा नहीं, ठंड का मौसम है, कभी-कभी बरसात भी हो जाती है, इन सब के बीच यह माता-पिता का अन्न त्याग आंदोलन जारी है, यह पूरा मामला सरकार के सामने जरूर आना चाहिए, और इसके लिए जरूरी कदम या फिर करवाई करना बहुत आवश्यक है, न्याय सभी का अधिकार है, इस आंदोलन को जल्द से जल्द प्रशासन को मिलकर खत्म करने में सहयोग करना चाहिए, हमने परिवार से जाकर बात की है बच्चों के माता-पिता से आप नीचे दिए गए वीडियो में उन्हें सुन सकते हैं,