अमरावती में आदिवासी संगठन द्वारा हो रहे आंदोलन का नतीजा ना निकलते देख, आदिवासी संगठन और आदिवासी समाज अब करेंगे अर्धनग्न आंदोलन, 21 दिसंबर 2023 से शुरू है आंदोलन,
आंदोलन की वजह: महादेव कोली समाज को दिए जा रहे, एसटी कास्ट सर्टिफिकेट, इसकी सबसे बड़ी वजह है, आदिवासी संगठन का कहना है, की हम हमारा हक किसी और को नहीं देंगे, ऐसे महाराष्ट्र में, कई जगह है, जहां पर महादेव कोली समाज को आदिवासी के कास्ट सर्टिफिकेट दिए गए हैं।
आदिवासी समाज संगठन इस फैसले से बहुत ज्यादा नाराज है, और आक्रोश में है, आंदोलन की सबसे बड़ी वजह यही सामने निकल कर आ रही है, इस आंदोलन को आदिवासी दूसरे संगठन और आदिवासी समाज के लोगों के तरफ से बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है।
आदिवासी समाज के लिए यह बड़ा चिंता का विषय है इसलिए अमरावती में बड़ी संख्या में संगठन सामने आ रहे हैं, और आदिवासी लोग इस बात को भली-भांति जानते हैं, कि उनसे क्या छीना जा रहा है आदिवासी के हक को गैर आदिवासी समाज को बाटा जा रहा है।
आदिवासी समाज द्वारा इस बात को मध्य नजर रखते हुए, अब फैसला लिया गया है, की 8-9 दिन के आंदोलन के बावजूद कोई बड़ा नतीजा निकालकर नहीं आ रहा है, आदिवासी द्वारा अब अर्धनग्न आंदोलन का फैसला ले लिया गया है, इसके बाद अब सरकार क्या करेगा यह आने वाला समय तय करेगा।
आदिवासी आरक्षण बचाव कृति समिति द्वारा के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है समर्थन करने वाले इस तरह से हैं,
चिखलदारा के जमाली गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, 10 लोगों की मौत, सांसद…
महाराष्ट्र राज्य ने हाल के वर्षों में बहुत तरक्की की है, लेकिन राज्य के कुछ…
Melghat Paratwada 27-08-2024 मेलघाट के आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग DFO ऑफिस परतवाड़ा पहुंचे, जहां…
"परतवाड़ा के वाघा माता मंदिर के हॉल में आदिवासी जनजागृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।…
मेलघाट योद्धा और चिखलदारा के बिरसा क्रांति दल के अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे ने वेधकीय अधिकारी…
Achalpur 23-08-2024: धोतरखेड़ा वझर, तहसील अचलपुर के पुनर्वासित आदिवासी समाज के लोग अचलपुर के उपविभागीय…