अमरावती में आदिवासी संगठन द्वारा हो रहे आंदोलन का नतीजा ना निकलते देख, आदिवासी संगठन और आदिवासी समाज अब करेंगे अर्धनग्न आंदोलन, 21 दिसंबर 2023 से शुरू है आंदोलन,
आंदोलन की वजह: महादेव कोली समाज को दिए जा रहे, एसटी कास्ट सर्टिफिकेट, इसकी सबसे बड़ी वजह है, आदिवासी संगठन का कहना है, की हम हमारा हक किसी और को नहीं देंगे, ऐसे महाराष्ट्र में, कई जगह है, जहां पर महादेव कोली समाज को आदिवासी के कास्ट सर्टिफिकेट दिए गए हैं।
आदिवासी समाज संगठन इस फैसले से बहुत ज्यादा नाराज है, और आक्रोश में है, आंदोलन की सबसे बड़ी वजह यही सामने निकल कर आ रही है, इस आंदोलन को आदिवासी दूसरे संगठन और आदिवासी समाज के लोगों के तरफ से बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है।
आदिवासी समाज के लिए यह बड़ा चिंता का विषय है इसलिए अमरावती में बड़ी संख्या में संगठन सामने आ रहे हैं, और आदिवासी लोग इस बात को भली-भांति जानते हैं, कि उनसे क्या छीना जा रहा है आदिवासी के हक को गैर आदिवासी समाज को बाटा जा रहा है।
आदिवासी समाज द्वारा इस बात को मध्य नजर रखते हुए, अब फैसला लिया गया है, की 8-9 दिन के आंदोलन के बावजूद कोई बड़ा नतीजा निकालकर नहीं आ रहा है, आदिवासी द्वारा अब अर्धनग्न आंदोलन का फैसला ले लिया गया है, इसके बाद अब सरकार क्या करेगा यह आने वाला समय तय करेगा।
आदिवासी आरक्षण बचाव कृति समिति द्वारा के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है समर्थन करने वाले इस तरह से हैं,
- आदिवासी पारधी समाज बहुदेशी विकास संस्था अमरावती
- ट्रायबल फोरम अमरावती
- ट्रायबल महिला फोरम
- आझाद समाज पार्टी अध्यक्ष सनी चौहान विदर्भ संघटक, किरण भाऊ
- आल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉइज फेडरेशन अमरावती
- युवा क्रांती दल अमरावती
- जय वळेखण आदिवासी क्रांती संघटना अमरावती
- संतोष वलके ऑल इंडिया आदिवासी एम्पलॉइज फेडरेशन जिल्हा शाखा अमरावती
- अर्जुन युवनाते जिल्हाध्यक्ष बिरसा क्रांती दल
- दिनेश टेकाम ट्रायबल फोरम जिल्हा अध्यक्ष अमरावती
- रोहित झाकर्डे अध्यक्ष जय वळेखन आदिवासी क्रांती संघटनाविलास पवार
- रामेश्वर युवनाते सदस्य आपास संस्था अमरावती.
- आदिवासी युवा क्रांती दल अम..
- प्रवीण पवार भातकुली
- ऋषीकेश लाव्हरे विद्यार्थी प्रतिनिधी अध्यक्ष
- सोम सोळंके सामाजिक कार्यकर्ता
- विलास पवार सदस्य आपास संस्था अमरावती
- प्रवीण पवार भातकुली पिंटूभाऊ सोळंके वाघरी दल.
- निलेश पवार आदिवासी आधार बहुउदेशिय संस्था..
- कृष्णा परतेकी भिमालपेण ठाणा छत्रितलाव समिती अमरावती