Hit And Run Law: भारत में नए कानून की लागू होना है, हिट एंड रन नए कानून में प्रावधान है कि, जो चालक लापरवाही से गाड़ी चला कर दुर्घटना का कारण बनते हैं, और बिना पुलिस के किसी अधिकारी को बताएं बिना भाग जाते हैं, तो उनके लिए 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना ऐसे नए कानून में प्रावधान है।
पूरे भारत में कई स्टेट में जगह-जगह ड्राइवर इस नए कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पंजाब यूपी बिहार महाराष्ट्र ऐसे कई राज्य हैं जहां पर इस कानून के विरोध में चक्का जाम आंदोलन कर रहे हैं, या फिर स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन की बात कर रहे हैं ड्राइवरो की मांग है, कि जो नया कानून लाया जा रहा है, उस कानून को वापस लिया जाना चाहिए पुराने कानून में ड्राइवर से अगर एक्सीडेंट हो जाते थे, तो जुर्माना भरकर उन्हें जमानत मिल जाया करती थी, पर नए कानून में 7 लाख जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान है, इसीलिए देश भर के ड्राइवर इस कानून को पीछे लेने के लिए सरकार पर दबाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।
Achalpur Paratwada Maharashtra: इसी विषय में जब हम अचलपुर परतवाडा महाराष्ट्र के वाघा माता मंदिर के पास पहुंचे तो कई ड्राइवर एकत्रित हुए थे, और इस कानून का विरोध कर रहे थे इसी विषय मे हमने ड्राइवरो से बात की यहां पर भी हिट एंड रन कानून के खिलाफ कई ड्राइवर कह रहे हैं, कि इस कानून को पीछे लिया जाना चाहिए ड्राइवर की इतनी सैलरी नहीं होती की 7 लख रुपए भर दे, कोई ड्राइवर के पास अगर 7 लख रुपए होते तो ड्राइवरी करने की क्या जरूरत पड़ती थी, ड्राइवर यह भी कहते दिखे कि, अगर सरकार ड्राइवर को सैलरी देना चालू कर दे तो, वह 7 लाख की जगह 20 लख रुपए भरने के लिए तैयार है, इसके लिए सरकार सारे ड्राइवरो को 50000 से लेकर ₹100000 तक सैलरी तय कर दे, तब खुशी-खुशी 20 लख रुपए भी जुर्माना भरने के लिए तैयार है, ऐसे ड्राइवर की जुबानी थी।
आप ज्यादा जानकारी के लिए हमने इस विषय में वीडियो रिपोर्ट तैयार की है, आप हमारे वीडियो रिपोर्ट को देख सकते हैं इस कानून पर आप क्या कहते हैं आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।