चिखलदरा में अतिक्रमण में बसे स्थानीय लोगों का कहना है, यहां की प्रशासन के लोग आए थे, और हमसे जगह खाली करने के लिए कहा गया, और यह भी कहा गया, अगर आपने जमीन खाली नहीं कि अतिक्रमण की जगह खाली नहीं की तो यहां पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।
आपको बता दे की चिखलदरा में आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल के सामने एक बड़ा सा एरिया खाली है, जिसमे जस्ट सामने जिम बनाया जा रहा है, और वहां पर आदिवासी समाज और अन्य समाज यहां पर रह रहे हैं, उनका कहना है कि यहां पर वह कई समय से यहां रह रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि यहां पर जो पैसे दे सकता है, उन्हें बिजली, पानी, टैक्स की पावती, सब प्रोवाइड कर दी जाती है, जो पैसे दे नहीं सकते उन्हें हटाने की धमकी दी जाती है।
हम चिखलदरा के करीब तीन इलाके में घूमें जहां पर हमने रहने वाले लोगों से बातें की, जिसमें बता रहे हैं लोग आगे कि वह कई साल से यहां पर रह रहे हैं, वहीं कुछ लोग हमसे पीछे आए कुछ ही साल हुए हैं, उन्हें आए, और उन्हें सारी सुविधाएं दी जा चुकी है, क्यों क्योंकि उन्होंने पैसे भर दिए पैसे दे दिए, जिसमें कुछ अदर स्टेट के भी बसे हैं।
शबरी घरकुल योजना और गवर्नमेंट की कई योजनाएं हैं, जैसे कि जो भूमिहीन लोग है, आदिवासी उनको गवर्नमेंट की ओर से जमीन दी जाती है, ऐसा जी आर है, तो जो यह लोग यहां पर स्थानिक है, इनके पास कोई जमीन नहीं पीआर कार्ड नहीं है, और इन्होंने अतिक्रमण किया है, तो अतिक्रमण अगर प्रशासन को तोड़ना ही है, पूरा तो इनको इस योजना का लाभ देकर भूमिहीन धाराको को जमीन दी जाए, और उनको पूरी तरह सरकार और प्रशासन की ओर से सहयोग मिले।
ये तो जग जाहीर है, पैसा फेकों तमासा देखो, गरीबो की बात प्रशासन सुनता है, ना ही नेता, जनता करे तो क्या करे, जबकी इन सब मे निराधार महिलाएं है, मतलब विधवा, जिनके पति नहीं, नाही कोई और सहारा, सरकार को इसमे ध्यान देने की जरूरत है, जिसका जो हक है वो कानूनी तौर पर मिले, जो इसके लिए आपात्र है, ऊसे नाही मिलनी चाहिए।
देखिए क्या होता है अगर आप गरीब है, तो आपकी औकात दो पैसे की भी नहीं होगी, आपको जिल्लत तो उठानी पड़ेगी, नेता आएंगे, वोट लेंगे, और आपको भूल जाएंगे, आगे आपका कुछ भी काम नहीं है, गरीब होना यही सबसे बड़ा आपका दुर्भाग्य है।
हमने इस विषय पर स्थानीय लोगो से बात की और हमने विडियो रिपोर्ट तैयार की है, आप नीचे दिये गए विडियो को देख सकते है।
चिखलदारा के जमाली गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, 10 लोगों की मौत, सांसद…
महाराष्ट्र राज्य ने हाल के वर्षों में बहुत तरक्की की है, लेकिन राज्य के कुछ…
Melghat Paratwada 27-08-2024 मेलघाट के आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग DFO ऑफिस परतवाड़ा पहुंचे, जहां…
"परतवाड़ा के वाघा माता मंदिर के हॉल में आदिवासी जनजागृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।…
मेलघाट योद्धा और चिखलदारा के बिरसा क्रांति दल के अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे ने वेधकीय अधिकारी…
Achalpur 23-08-2024: धोतरखेड़ा वझर, तहसील अचलपुर के पुनर्वासित आदिवासी समाज के लोग अचलपुर के उपविभागीय…